मानसून का मौसम बालों, त्वचा और हेल्थ के लिए कई सारी दिक्कतें लेकर आता है. बारिश के पानी से बाल झड़ने लगते हैं. स्किन ड्राई होती है और पैरों की त्वचा कटने लगती है. पैरों की त्वचा कटने पर काफी दर्द होता है और चलना तक मुश्किल हो जाता है. दरअसल, बारिश के पानी मिट्टी और गंदे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो पैरों की स्किन को काट देते हैं. ये दिक्कत लंबे समय भी रह सकती है. इससे खुजली, जलन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
कुछ लोग तो इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो दिक्कत और बढ़ सकती है. वैसे तो इसके लिए मार्केट में कई तरह की दवाईयां और क्रीम उप्लब्ध हैं. लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा कर भी बारिश के पानी से कटे पैर को रिकवर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए कुछ घरेलू चीजें.
नारियल तेल का करें यूज
नारियल तेल कटे पैरों से राहत दिलाने में काफी मददगार है. नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से कटे, जले और खुजली जैसी दिक्कतों से राहत दिलाने में हेल्पफुल है. इसे आप रात को सोने से पहले प्रभावित जगह पर लगा लेना है. ये पैरों को मॉइस्चराइज करेगा और खुजली , जलन से भी राहत दिलाएगा.
एलोवेरा भी है अच्छा ऑप्शन
त्वचा के लिए एलोवेरा भी किसी वरदान से कम नहीं है. ये कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को ठीक करने में काम आता है. एलोवेरा में भी एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कटे पैरों को ठीक करने में हेल्पफुल है. सबसे पहले अपने पैरों को अच्छे से साफ कर लें और रात को सोने से पहले प्रभावित एरिया पर एलोवेरा जेल लगा लें. ये त्वचा को जल्दी रिपेयर करेगा.
नीम के पत्तों का पानी दिलाएंगा राहत
नीम के पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो खुजली, जलन और कट जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है. अगर बारिश के पानी से आपके पैर भी कट गए हैं तो आप एक टब में नीम के पत्तों का पानी डालकर उसमें 10 मिनट के लिए अपने पैर डालें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें. ये जल्द ही कट को भर देगा.
ट्री-ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
ट्री-ट्री ऑयल भी राहत दिला सकता है. इसे यूज करने के लिए इसमें किसी एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें और प्रभावित एरिया पर लगाएं. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो घाव को भरने से लेकर खुजली, जलन और इंफेक्शन से भी राहत दिलाते हैं. इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करें.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.